नव नियुक्त रोटरी क्लब के प्रधान डॉ अमित अरोड़ा के नेतृत्व में चलाया साक्षरता अभियान

Pihowa
Pihowa नव नियुक्त रोटरी क्लब के प्रधान डॉ अमित अरोड़ा के नेतृत्व में चलाया साक्षरता अभियान

पिहोवा। रोटरी क्लब की ओर से महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाया गया है। क्लब के प्रधान डॉक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि अभियान के तहत उन महिलाओं को साक्षर बनाया जाएगा जो स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई। घरेलू कार्यों में संलग्न महिलाओं को शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्लब पूरी तरह से तत्पर है।

क्लब के सचिव गौरव बंसल ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत आज रोटरी क्लब के प्रधान डॉक्टर अमित अरोड़ा के निवास स्थान से उनकी माता कमलेश कुमारी डंग ने की l उन्होंने कहा कि कमलेश कुमारी डंग ने अपने जीवन के 32 साल एक ही स्कूल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिगढ़ भोरख़ में पंजाबी टीचर के रूप में सेवाएं दी और गौरव बंसल ने कहा कि इस अभियान में कमलेश कुमारी डंग का अहम योगदान रहेगा कमलेश कुमारी डंग रोटरी क्लब के प्रधान डॉक्टर अमित अरोड़ा जी की माता है l

रोटरी क्लब की सक्रिय सदस्य डॉ. दीपिका अरोड़ा ने भी अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब की महिला सदस्य एक साथ मिलकर अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम तय करके घरेलू महिलाओं को एकत्रित करेंगे जहां उन्हें प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी ताकि वह अंगूठा लगाने की बजाय हस्ताक्षर कर सकें और लिखे हुए लाइनों को पढ़ सकें। उन्होंने बताया कि कक्षाओं में पढ़ने लिखने के साथ सामान्य ज्ञान और व्यवहारिक जीवन से जुड़ी बातें भी सिखाई जा रही हैं। और जो यह काम काजी महिलाएं सारा दिन काम करके थक जाती हैं तो उनके लिए पढ़ाई के साथ-साथ रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध रोटरी क्लब की तरफ से किया जाता है I उन्होंने कहा कि क्लब की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की बुनियाद है। और इस महिमा को सफल बनाने में रोटरी क्लब की सभी महिला सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगी l इस मौके पर डॉ सुभाष डंग, अमित मुखीजा, कमलेश ढंग, शिमोना थरेजा, कोपल गुलाटी, मंजू वासन, कृतिका गुप्ता आदि क्लब के सदस्य मौजूद रहे l