Lohri Festival: लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Jakhal News
Jakhal News: लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: कर्नल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मंगलवार को लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री संजीव डबराल वाइस प्रिंसिपल श्री कृष्ण कुमार, ग्रुप प्रबंधक श्री नरेश राठी और सभी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा राठी, श्रीमती हरजीत कौर, श्री कुलदीप सिंह, श्री जशन कुमार, और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर इस त्योहार को मनाया।

लोहड़ी के अवसर पर, पारंपरिक पंजाबी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए गिद्दा और भांगड़ा किया। उन्होंने लोहड़ी के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, भाईचारे और संस्कृति का प्रतीक है। इस अवसर पर कर्नल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर रिटायर्ड कर्नल ओ.पी राठी और श्रीमती चंद्रकला राठी ने कहा, “लोहड़ी का त्योहार हमें अपने संस्कृति और परंपराओं को याद रखने का अवसर प्रदान करता है। यह पर्व हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है।” Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: नगर योजनाकार विभाग ने लगभग सात एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी को तोड़ा