Blood Donation Camp: लंदन की साध-संगत ने पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में लगाया रक्तदान कैंप

London
London: लंदन की साध-संगत ने पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में लगाया रक्तदान कैंप

लंदन (सच कहूँ न्यूज)। London: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए देश-विदेश की साध संगत द्वारा मानवता भलाई के कार्य बड़े ही उत्साह के साथ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी मनाते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में रक्तदान कैंप लगाया। London

इस संबंधी जानकारी देते हुए लंदन ब्लॉक के जिम्मेदार सेवादारों ने बताया कि शेफर्ड बुश के एनएचएस ब्लड सेंटर में लगाए गए इस रक्तदान कैंप में साध संगत ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया व 22 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर के स्टाफ ने सेवादारों के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी तरह के कैंप लगाने की अपील की।

यह भी पढ़ें:– अंबाला में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप