Commercial LPG Cylinder Price: नई दिल्ली। देश में महंगाई से जूझ रहे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए, तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक उपयोग में आने वाले 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 58.50 रुपये की कटौती की है। यह संशोधित दरें 1 जुलाई, मंगलवार से लागू हो गई हैं। इस निर्णय से होटल, ढाबा, रेस्तरां, बेकरी और अन्य व्यवसायिक संस्थान, जहाँ बड़े स्तर पर गैस का उपयोग होता है, उन्हें सीधी राहत मिलेगी। LPG Price Today
हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
आपके शहर में अब क्या है नई कीमत? | LPG Price Today
तेल कंपनियों द्वारा जारी नवीनतम दरों के अनुसार:
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 1,665.00 रुपये होगी (पहले 1,723.50 रुपये)
मुंबई में यह घटकर 1,616.00 रुपये हो गई है (पहले 1,674.50 रुपये)
कोलकाता में संशोधित कीमत 1,769.00 रुपये है (पहले 1,826.00 रुपये)
चेन्नई में यह अब 1,823.50 रुपये हो गई है (पहले 1,881.00 रुपये)
Fuel ban rules in Delhi: दिल्ली में पुराने वाहन वालों के लिए बुरी खबर! ये नया नियम हुआ लागू