Bihar Police Naxal operation: पटना। बिहार में पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गया और औरंगाबाद जिलों में चलाए गए सघन तलाशी अभियानों के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। Bihar Naxal News
गया जिले के छक्करबन्धा जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक देसी पिस्तौल, एके-47 की 41 गोलियां, इंसास राइफल के कारतूस, नक्सली प्रचार सामग्री, रसीदें और कुछ अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं। यह सामग्री जंगल में नदी किनारे गुप्त रूप से छिपाकर रखी गई थी। पुलिस का मानना है कि यह सामान नक्सलियों द्वारा भविष्य की किसी बड़ी साजिश के लिए एकत्र किया गया था।
औरंगाबाद में पहाड़ी इलाके से विस्फोटक जब्त
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ की टीम ने विशेष छापेमारी की। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र से तीन किलो बारूद, पचास मीटर तार और अन्य साजो-सामान बरामद किए गए। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले, 14 जुलाई को एसटीएफ और जमुई पुलिस की संयुक्त टीम ने चिहरा थाना क्षेत्र के पचकटिया जंगल में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान 46 डेटोनेटर, नक्सली किताबें और कुछ अन्य सामग्री जब्त की गई थी।
बिहार पुलिस और एसटीएफ लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में नक्सल विरोधी अभियानों को अंजाम दे रही है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में इन गतिविधियों को और भी तेज और व्यापक किया जाएगा ताकि नक्सलियों की साजिशों को पहले ही नाकाम किया जा सके। Bihar Naxal News
Tamil Nadu Mettur Dam: मेट्टूर डैम खतरे के निशान पर पहुँचा, प्रशासन ने जारी की चेतावनी