दु:खद: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, 14 लोगों की दर्दनाक मौत

Khargone
मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरी बस

Khargone। मध्यप्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि (road accident) श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस पुल से नीचे गिर गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 14 यात्रियों के मारे जाने की खबर है जबकि 20 लोग घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

खरगोन व बड़वानी में विभिन्न दुर्घटनाओं में चार मृत | Khargone

मध्यप्रदेश के खरगोन तथा बड़वानी जिलों में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई।
खरगोन जिले के बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि काट कूट फाटे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो पहिया वाहन सवार विशाल सोने (21)और राहुल गोलकर(21) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों कल रात्रि इंदौर में अपने परिजनों को कुछ देर में आने का कह के निकले थे और आज उनके शव बड़वाह थाना क्षेत्र में मिले । वे मूलतः बड़वाह थाना क्षेत्र के जामली निवासी है

। इसी तरह बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र में (Khargone) खेतिया सेंधवा राजमार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से आगे चल रहे दंपति का दु-पहिया वाहन गिर गया और महिला गुनसरी बाई नाइक (33 वर्ष) की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। उसका पति भीम सिंह दूर छिटक जाने के चलते बच गया। दंपत्ति महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के तोरणमाल के निवासी थे । पुलिस ने ट्रैक्टर जप्त कर लिया है। इसी तरह बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के पुराने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोई नदी के पुल पर एक ट्रक दुपहिया वाहन को टक्कर मारकर पलट गया। घटना में दूध बेचने जा रहे लवाणी निवासी महेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक के पुल पर ही पलट जाने के चलते करीब 2 घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here