Congress MP Manickam Tagore statement: नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि टैगोर अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करें, अन्यथा उनके विरुद्ध मानहानि का कानूनी कदम उठाया जाएगा। Congress MP News
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में आर.पी. सिंह ने कहा कि आरएसएस राष्ट्रहित और राष्ट्रवादी विचारों पर आधारित संगठन है। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिकम टैगोर ने संघ की तुलना आतंकवादी संगठनों से कर अत्यंत आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। सिंह ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के बयान स्वीकार्य नहीं हैं और टैगोर को इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आर.पी. सिंह ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह एक परिवार विशेष की राजनीति से आगे नहीं बढ़ पा रही है, जबकि भाजपा में साधारण कार्यकर्ता भी परिश्रम और समर्पण के बल पर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है। यही दोनों दलों के बीच मूल अंतर है। Congress MP News
मणिकम टैगोर की टिप्पणी पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आरएसएस देशभक्तों का संगठन है, जो अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आज तक कोई यह प्रमाणित नहीं कर सका है कि संघ ने कभी हिंसा या विघटनकारी गतिविधियों को बढ़ावा दिया हो।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का रवैया राष्ट्रवादियों के प्रति कठोर और देशविरोधी तत्वों के प्रति उदार रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है, कांग्रेस के कुछ नेताओं की प्रतिक्रियाएं सवाल खड़े करती हैं।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि आरएसएस ने देश, समाज और संस्कृति के लिए जिस प्रकार का त्याग और सेवा भाव दिखाया है, उसकी तुलना कांग्रेस अपनी कई पीढ़ियों में भी नहीं कर सकती। उन्होंने मणिकम टैगोर से अपने बयान पर पुनर्विचार करने और बिना देर किए क्षमा मांगने की अपील की। Congress MP News















