मनु भाकर और सरबजोत ने कांस्य के लिए किया क्वालीफाई, रमिता पदक से चूकी

paris
paris मनु भाकर और सरबजोत ने कांस्य के लिए किया क्वालीफाई, रमिता पदक से चूकी

पेरिस (एजेंसी)। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। वहीं 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल पदक जीतने से चूक गई। रमिता 145.3 अंकों के साथ सातवें पायदान पर रहीं। क्वालीफाईंग राउंड के पहले सेट में मनु और सरबजोत ने 193 अंक, दूसरे सेट में 195 अंक और तीसरे सेट में 192 अंक अर्जित किये। दोनों ने कुल 580 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहे। अब भारतीय मिश्रित टीम मंगलवार को कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here