मनु पेरिस ओलंपिक समापन समारोह के लिए भारत की ध्वजवाहक होगी

paris
paris मनु पेरिस ओलंपिक समापन समारोह के लिए भारत की ध्वजवाहक होगी

पेरिस (एजेंसी)। निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 22 वर्षीय मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक 2024 में समापन समारोह के लिए भारत की ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। फ्रांस की राजधानी में मनु का निशानेबाजी अभियान अद्भुत रहा है। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। मनु ने पिछले सप्ताह पेरिस 2024 में तीन फाइनल में जगह बनाई और दो कांस्य पदक जीते। मनु ओलंपिक खेलों के एक ही संस्करण में कई पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट भी हैं। मनु सरबजोत सिंह के साथ ग्रीष्मकालीन खेलों में निशानेबाजी में भारत के पहले टीम पदक का भी हिस्सा थीं। पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here