Share Market: आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल

Stock Market
Stock Market: आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई (एजेंसी)। Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह रही तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर अर्थव्यवस्था के आंकड़ों पर रहेगी। अगले सप्ताह सोमवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी किये जायेंगे। इसके बाद 02 जनवरी को औद्योगिक क्षेत्र के खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़े जारी होंगे और सप्ताह के दौरान ही वाहनों की बिक्री के आंकड़े भी आयेंगे। बीते सप्ताह गुरुवार को क्रिसमस के अवकाश के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 112.09 अंक (0.13 प्रतिशत) की साप्ताहिक बढ़त रही और यह शुक्रवार को 85,041.45 अंक पर बंद हुआ। Stock Market

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी सप्ताह के दौरान 75.90 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 26,042.30 अंक पर पहुंच गया। मझौली कंपनियों का निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.48 प्रतिशत गिर गया। स्मॉलकैप-100 सूचकांक में 1.75 प्रतिशत की तेजी रही। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त में और अन्य 13 के गिरावट में रहे। ट्रेंट का शेयर सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत मजबूत हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.59 फीसदी, टाइटन में 1.56, बीईएल में 1.44, एनटीपीसी में 1.30, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.14 प्रतिशत और मारुति सुजुकी में एक प्रतिशत की तेजी रही।

इंफोसिस का शेयर 0.97 प्रतिशत, आईटीसी का 0.80, पावरग्रिड का 0.74, एचडीएफसी बैंक का 0.65, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.51, भारती एयरटेल का 0.45 और टाटा स्टील का 0.30 प्रतिशत चढ़ा। कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर और टेक महिंद्रा में भी 0.02 प्रतिशत की तेजी रही। एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की गिरावट रही। इटरनल का शेयर 1.54 फीसदी, इंडिगो का 1.50, सनफार्मा का 1.48, भारतीय स्टेट बैंक का 1.40 और बजाज फिनसर्व का 1.22 प्रतिशत टूटा। बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और टीसीएस में भी गिरावट रही। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में भारत की ऐतिहासिक खेल सफलता की तारीफ की