संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत

Kairana News
Kairana News: संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत

दस दिन पूर्व छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी विवाहिता

  • परिजनों ने विवाहिता के पति व उसकी ननद पर लगाया था छत से धक्का देकर गिराने का आरोप, विवाहिता के भाई ने बहनोई समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली पर दर्ज कराया था मुकदमा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: दस दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हुई विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई ने अपने बहनोई व उसकी बहन समेत तीन लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से धक्का देकर छत से गिराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। Kairana News

गांव तीतरवाडा निवासी जुनैद की बहन अनवरी की शादी गांव गंदराऊ निवासी राशिद के साथ में हुई थी। जुनैद का कहना है कि शादी के 6-7 वर्षों बाद भी उसकी बहन को कोई बच्चा नही हुआ था। इसी वजह से पति राशिद व ननद हदीसा उसकी बहन को आये दिन परेशान व प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि राशिद उसकी बहन की हत्या करके अथवा तलाक देकर दूसरी शादी करने के फिराक में था। आरोप है कि विगत 14 सितंबर की रात्रि उसका बहनोई राशिद कोल्डड्रिंक लेकर आया, जिसमें उसकी बहन की ननद हदीसा व ननद की पुत्री रानी ने योजना बनाकर कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। उन्होंने उसकी बहन को वह कोल्डड्रिंक पिला दी।

कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसकी बहन बेहोश हो गई। इसके बाद, आरोपियों ने उसकी बहन अनवरी को जान से मारने की नीयत से छत पर ले जाकर धक्का दे दिया, जिससे उसकी बहन की कूल्हा व हाथ-पैर टूट गए और वह मरणासन्न हो गई। सुबह उन्हें मामले की सूचना मिली, जिस पर वह अपनी बहन को उसकी सुसराल से ले आये। उन्होंने उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी बहन को गम्भीर अवस्था में मेरठ के लिए रेफर कर दिया। विवाहिता का मेरठ में उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि विवाहिता को परिजन मेरठ अस्पताल से घर ले आये थे। Kairana News

मंगलवार रात्रि के समय अचानक हालत बिगड़ने पर उन्होंने विवाहिता को शामली संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर बुधवार को तीतरवाडा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा पुलिस टीम के साथ में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे तथा मृतका के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Kairana Road Accident: कैराना में बस से उतरते वक्त सड़क पर गिरी बीए की छात्रा, मौत