Iraq Shopping mall fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, जिन्दा जले 50 लोग

Iraq fire News

Iraq Shopping mall fire: वासित, इराक। इराक के वासित प्रांत के कुत शहर में एक बहुमंजिला हाइपरमार्केट में भयंकर अग्निकांड में लगभग 50 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। मृतकों में अनेक बच्चे भी शामिल हैं। घटना उस समय घटी जब बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और भोजन हेतु हाइपरमार्केट में मौजूद थे। Iraq fire News

वासित के राज्यपाल श्री मोहम्मद जमील अल-मायाही ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पूरे प्रांत में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है और मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका बनी हुई है।

राज्यपाल ने कहा, “हम अपने प्रिय नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर शोक संतप्त हैं। यह न केवल वासित बल्कि सम्पूर्ण इराक के लिए एक गहरी त्रासदी है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार सभी व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मॉल और भवन के मालिकों सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध जांच आरंभ कर दी गई है और प्रारंभिक रिपोर्ट 48 घंटों के भीतर सार्वजनिक की जाएगी।

आपातकालीन सेवा दल, नागरिक सुरक्षा इकाइयों और दमकल कर्मियों ने तत्परता से कार्य करते हुए ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। घटनास्थल के वीडियो और दृश्य सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं, जिनमें तेज़ लपटें और राहत दलों की सक्रियता देखी जा सकती है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक वास्तविक कारण सामने नहीं आ जाते, सभी संभावनाओं की बारीकी से जांच की जाएगी। Iraq fire News

Ganga river flood warning: गंगा ने धारण किया अपना रौद्र रूप! प्रशासन ने लोगों के लिए जारी की चेतावनी…