Fire: सब्जी मंडी में भीषण आग, प्लास्टिक की पेटियों जलने से भारी नुकसान

Ludhiana News
Ludhiana News: सब्जी मंडी में भीषण आग, प्लास्टिक की पेटियों जलने से भारी नुकसान

शेड में लगी आग ने लिया विकराल रूप, दुकानदारों में मची अफरातफरी

  • दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, कई जनहानि नहीं

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना स्थित थोक सब्जी मंडी में मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे प्लास्टिक की पेटियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। मंडी में खड़ा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। Ludhiana News

इस घटना से कई सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में दूर-दूर तक लपटें दिखाई देने लगीं। कई किलोमीटर तक धुआं फैल गया। आग फलों की शेड नंबर 30 में लगी थी। आग लगते ही दुकानदारों में दहशत फैल गई और मंडी में सामान खरीदने आए लोग भी इधर-उधर भागने लगे। हालात बिगड़ते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में दमकल की दो से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। Ludhiana News

दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक दुकानदार ने बताया कि अचानक आग लग गई। किसी ने फोन कर सूचना दी कि जल्दी आओ, आग लग गई है। किसी तरह हमने अपना सामान बचाया, लेकिन एक गाड़ी भी जल गई। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि फल विक्रेताओं के लगभग दो से तीन शेड जलकर राख हो गए। आग के कारण कुछ सिलेंडर भी फट गए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

यह भी पढ़ें:– जबरन वसूली करने के मामले में दो सूदखोर को किया गिरफ्तार