अति आधुनिक सुविधाओं से लैस माता कौशल्या अस्पताल लोकार्पित

Punjab News
माता कौशल्या अस्पताल लोकार्पित करते सीएम भगवंत मान व सीएम अरविंद केजरीवाल, मरीजों से बातचीत करते सीएम मान व सीएम अरविंद केजरीवाल।

550 करोड़ रूपये की लागत वाले ‘सेहतंमद मिशन पंजाब’ की शुरूआत

  • दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने की सीएम भगवंत मान की प्रशंसा | Punjab News
  • पंजाब में स्वास्थ्य क्रान्ति का आगाज…

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति के नए दौर की शुरुआत करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को पटियाला में सरकारी क्षेत्र का अपनी किस्म का पहला माता कौशल्या अस्पताल लोगों को समर्पित किया। Punjab News

अत्याधुनिक सहूलियतों से लैस यह अस्पताल ऐतिहासिक शहर पटियाला और इसके आसपास के लगभग 20 लाख लोगों को स्वास्थ्य सहूलियतें देगा। इस अस्पताल में 300 बेड हैं और अब इस प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्था में 66 बेड का विस्तार किया जा रहा है। अस्पताल को 13.80 करोड़ रुपए की लागत के साथ अपग्रेड किया गया है और आईसीयू, एनआईसी यू और अन्य सुविधाओं से लैस किया गया है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब ने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में एक नयी क्रांति की शुरुआत की है।

उन्होंने ऐलान किया कि लोगों की कीमती जानें बचाने के लिए एक साल के अंदर राज्य भर के सभी अस्पतालों में एमरजेंसी सेवाए चालू कर दीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के गंभीर मरीजों के लिए अति उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रानिक इंटेंसिव केयर यूनिट (ई आई सी यू) व्यवस्था शुरु करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक राज्य में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को सुधारने के लिए मील के पत्थर के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों में अब तक 59 लाख से अधिक मरीज लाभ उठा चुके हैं। सीएम मान ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक और सी. एम दी योगशाला के संकल्प को लोगों के बड़े हित में पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए। Punjab News

उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए 550 करोड़ रुपए का स्वस्थ मिशन पंजाब शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मिशन पंजाब के अंतर्गत राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों को नया रुप मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वस्थ पंजाब एप भी लांच की गई है, जिससे मोबाइल फोन पर क्लिक करने पर लोग पास के आम आदमी क्लीनिकों का पता लगा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आम आदमी क्लीनिकों की तरह लोगों को मुफ़्त दवाएँ मुहैया करवाने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष फार्मेसी शुरु की जाए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्रांति का दौर शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद राज्य के लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुफ़्त मुहैया करवाना है। केजरीवाल ने कहा कि पहले अमीर वर्ग की ही निजी अस्पतालों में मानक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच थी लेकिन अब आम आदमी को वे सभी सहूलियतें यहाँ सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में मिलेंगी। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों और स्कूल आफ एमिनेंस की तरह इन अस्पतालों की संख्या भी राज्य भर में बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि पहले राज्य के सरकारी अस्पताल खस्ता हालत में थे। अब आधुनिक तकनीक के साथ लैस हैं। केजरीवाल ने कहा कि इन सहूलियतों का मतदान के साथ कोई लेना- देना नहीं है, बल्कि इसका एकमात्र मकसद लोक भलाई को सुनिश्चित करना है। Punjab News

सीएम मान-केजरीवाल ने गांधी जी और शास्त्री जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन

  • आजादी संग्राम और आधुनिक भारत के निर्माण में दोनों नेताओं की अहम भूमिका: सीएम | Punjab News

Punjab News

पटियाला। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान व दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को राष्टÑ पिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादर शास्त्री जी को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धा के फूल भेंट किए। महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम मान व सीएम केजरीवाल ने कहा कि राष्टÑ पिता का जीवन, फलसफा और कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी और हम सभी को समाज, राज्य और देश की निष्काम सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने लोगों को बराबरी के समाज के निर्माण के लिए महात्मा गांधी जी द्वारा दर्शाए गए शांति और अहिंसा के फलसफे पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने भारतीय आजादी संग्राम को एक जन आंदोलन में बदला, जिससे देश को बरतानवी साम्राज्यवाद की जकड़ से मुक्त करवाया। पंजाब के सीएम व दिल्ली सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी जी विश्व नेता थे, जिन्होंने अहिंसा की अपनी विचारधारा से आजादी की लड़ाई जीती। उन्होंने कहा कि गांधी जी एक महान राजनेता और महान सख्शियत थे, जिन्होंने प्यार, शांति और अहिंसा के अपने फलसफे का प्रचार करने के लिए दुनिया भर की यात्रा की। उन्होेंने कहा कि दुनिया भर के लोग महात्मा गांधी जी की विचारधारा के प्रशंसक और पैरोकार हैं।

वहीं लाल बहादर शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते पंजाब के सीएम मान और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उनको भारतीय राजनीति का एक ऐसा प्रेरणास्रोत बताया, जिन्होंने भारत को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्य धुरे के तौर पर काम किया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिया गया ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहने सहित भारत को एक आत्म-निर्भर और सुरक्षित राष्टÑ के तौर पर आगे बढ़ने में मदद करता रहेगा। लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा स्व-अनुशासन, समर्पण और सख्त मेहनत की कदर-कीमतों को ग्रहण करने का निमंत्रण देते सीएम मान व सीएम केजरीवाल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी इमानदारी, नैतिकता और सादगी के प्रतीक थे और अपने देश के सर्वपक्षीय विकास और खुशहाली को यकीनी बनाने के लिए जोश से काम करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। Punjab News

यह भी पढ़ें:– छात्र अनुज ने नवोदया प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here