मायावती ने दिया चुनावी नारा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है’

Mayawati sachkahoon

लखनऊ l बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती(Mayawati) ने आगामी विधान सभा चुनाव में दूसरे चरण की सीटों के लिये पार्टी के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुये कार्यकर्ताओं को पार्टी का चुनावी नारा भी दिया। मायावती ने यहां बसपा मुख्यालय में उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुये कहा कि इस चुनाव में बसपा का नारा होगा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है।’ इससे पहले उन्होंने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

उल्लेखनीय है कि विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। उन्होंने(Mayawati) बसपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को गांव गांव जाकर मतदाताओं तक पहुंचाने की अपील भी की। उन्होंने अपील की है कि इस चुनाव को बसपा के कार्यकर्ता पार्टी के लिये 2007 का परिणाम दोहराने के लक्ष्य को साधकर लड़ें जिससे पार्टी 2022 में फिर से सत्ता में वापसी कर सके। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने की भी अपील की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here