कैमला गांव में विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर दो घंटे तक चली बैठक
घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: घरौंडा के रेस्ट हाउस में कैमला गांव के विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने अपने सुझाव रखे और आने वाले समय में गांव को और बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से लागू विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं करनाल से सांसद मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मौजूद रहे।
इस दौरान गांव के सरपंच सतपाल फौजी, बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला, ब्लॉक समिति के चेयरमेन प्रतिनिधि महेंद्र कैमला, पूर्व सरपंच रमेश वर्मा, मोहन सेन, संदीप प्रजापति सहित गणमान्य लोगों ने पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर दोनों नेताओं का सम्मान किया। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गांव कैमला भाईचारे का उदाहरण है। सभी बिरादरियों के लोग मिलजुलकर रहते हैं और यही बड़े विकास की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर गांव तक विकास पहुंचाना है और इसी दिशा में कार्य जारी है। Gharaunda News
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं और वहां हमारी ही सरकार बनेगी। उन्होंने गांव कैमला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के ग्रामीणों ने एकता की मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि गांव में अधिकांश विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। जो अधूरे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा करवाया जाएगा। गांव के विकास से जुड़े नए प्रस्ताव भी सामने आए हैं, जिन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने हमेशा कहा था हरियाणा एक, हरियाणवी एक। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें विकास को अपने जिले तक सीमित रखती थीं, लेकिन भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाने पर जोर देती है।
भविष्य की जरूरतों पर ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श | Gharaunda News
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी राय रखी और भविष्य में गांव में और क्या बेहतर किया जा सकता है, इस पर खुलकर चर्चा हुई। नेताओं ने आश्वासन दिया कि कैमला गांव के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीणों ने बैठक के इस प्रयास को सराहा और उम्मीद जताई कि कैमला गांव प्रदेश के लिए प्रेरणा बनेगा।
यह भी पढ़ें:– कैराना नगरपालिका के ईओ, जेई व बाबू पर लगाए उत्पीड़न के आरोप















