अनूपगढ़ से बीकानेर नई रेल लाइन परियोजना की कवायद को लेकर बैठक

Indian Railways
राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे जयपुर से आई सर्वे टीम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे जयपुर से आई सर्वे टीम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे (Indian Railways) पर अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन परियोजना की कवायद के तहत राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर की सर्वेक्षण टीम ने अनूपगढ़ रेल विकास समिति एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचंद चुघ के अलावा कस्बे के गणमान्य नगारिकों के साथ सुझाव लेने के लिए सोमवार व्यापार मंडल में बैठक का आयोजन किया।

दल में जयपुर से यातायात निरीक्षक सर्वे रामावतार शर्मा, जयप्रकाश, जुगल किशोर शर्मा व उत्तर पश्चिम बीकानेर रेल मंडल बीकानेर से रणधीर कुमार की टीम ने बैठक के दौरान उन्होंनें उपस्थित लोगों से क्षेत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचंद चुघ, अनूपगढ़ रेल विकास समिति अध्यक्ष रमेश शेवकानी, सरंक्षक जालंधर सिंह तूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज चुघ, संरक्षक गंगाबिशन सेतिया, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष ललित कुमार शर्मा,टैक्स बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अमर कुक्कड़, महासचिव सुखविंद्र सिंह मक्कड़, सह सचिव अशोक मिठिया, अनिल शर्मा,

घनश्याम जोशी सहित क्षेत्र के अन्य नागरिकों ने सर्वे टीम को बताया कि अनूपगढ़ से बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रोजाना मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के लोग इलाज के लिए जाते है, जो अपना वाहन का खर्च खुद वहन नहीं कर सकते ऐसे में अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछना ऐसे लोगों के लिए राहत भरा होगा। इसके अलावा उन्होंनें बताया कि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनूपगढ़ से आगे कहीं भी रेल लाइन नहीं हैं। इस रेल लाइन के बिछने से विधानसभा क्षेत्र के ढाई लाख लोगों के लाभान्वित होने के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा।

सरंक्षक जालंधर सिंह तूर व संरक्षक गंगाबिशन सेतिया ने बताया कि अनूपगढ़ में चार निजी तथा सरकारी आईटीआई, 6 महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय है। रेल लाइन बिछने से आस-पास के गांव के विद्यार्थियों को भी यातायात का साधन मुहैया होगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचंद चुघ ने बताया कि अनूपगढ़ एक कृषि प्रधान क्षेत्र में यहा की मुख्य फसलें नरमा गेहूं सरसों इत्यादि है, रेल लाइन होने से कृषि जिंसों के लिए मालगाड़ी उपलब्ध होगी जिससे रेलवे को राजस्व भी मिलेगा। नागरिकों ने बताया कि अनूपगढ़ में डाडा पम्माराम का मेला,लैला का मजनू की मजार एवं उस पर लगने वाले मेले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु इन मेलों के शिरकत करते हैं। (Indian Railways)

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रेल लाइन बिछने से कस्बे में व्यापार की संभावना बढ़ेगी। रेल विकास समिति अध्यक्ष रमेश शेवकानी ने बताया कि अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछाने के लिए पिछले सात वर्षों से समिति की तरफ से अथक प्रयास किए जा रहें है। अब तक का हुआ सर्वे सकारात्मक बताया जा रहा है। भारत-पाक सीमा की सुरक्षा के लिए सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण रेल लाइन बिछने की आस बनी है अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछती है तो क्षेत्र के विकास लिए मील का पत्थर साबित होगा। (Indian Railways)

इसके बाद सर्वे टीम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सर्वे टीम रेलवे स्टेशन निरीक्षक के दौरान रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक राकेश चौधरी से यात्रियों की संख्या, अनूपगढ़ से आने जाने वाली मालगाड़ियों की संख्या, रैक के प्रकार एवं संख्या की जानकारी जुटाने के साथ-साथ अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन से रेलवे को मिलने वाले राजस्व के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। ट्रेफिक सर्वे टीम ने अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछने के बाद होने वाली संभावित राजस्व का आकलंन भी किया। (Indian Railways)

यह भी पढ़ें:– सफाई सेवकों ने फूंकी सरकार के झूठे वादों की प्रतियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here