मेंहदी लगाकर छात्राओं ने दिखाई अपनी कला की झलक

Bhopa News
Bhopa News: मेंहदी लगाकर छात्राओं ने दिखाई अपनी कला की झलक

भोपा (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Bhopa News: स्वामी विवेकानंद कन्या इंटर कॉलेज जट मुझेडा में परंपरा और कला का संगम उस समय देखने को मिला जब विद्यालय परिसर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हाथों पर विविधतापूर्ण और आकर्षक डिज़ाइन की मेहंदी रचकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। Bhopa News

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता रानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्राओं की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया।

छात्राओं ने भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़े डिज़ाइन बनाकर सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल ने छात्राओं की कलात्मकता, सफाई और डिज़ाइन की सुंदरता के आधार पर मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सविता रानी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने की घोषणा की और सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की। इस अवसर पर सुधारानी, अमृता रानी, अंशु, उमेश, ममता, संध्या, मनु तोमर, प्रिया पाल, आयुषी आदि छात्राए मौजूद रही। Bhopa News

यह भी पढ़ें:– भगवान वाल्मीकि जयंती पर एकता और मानवता का संदेश – गीता शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलन