खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सिसाना गांव में स्थित स्वामी दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारतीय जनहित परिषद के अध्यक्ष भरत शर्मा, एडवोकेट कमल शर्मा व जग उत्थान खेल शिक्षा समिति के अध्यक्ष सोमबीर आर्य ने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को सर्टिफिकेट, रजिस्टर व पैन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सोमबीर आर्य ने कहां की बच्चों को अच्छे नागरिक बनकर समाज सेवा करने व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। Kharkhoda News
कमल शर्मा ने कहां की बच्चों को माता-पिता की सेवा व गुरु की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है इससे बड़ी सेवा और कोई नहीं हो सकती इसलिए हमें अपने माता-पिता का गुरु का हर कदम पर सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर एडवोकेट संदीप दहिया , जिले सिंह हुड्डा जी ,प्राचार्य पिंकी दहिया जी व पवन जी, रविंद्र जी ,महावीर तोमर आदि उपस्थित रहे । मेधावी छात्र जिन्हें सम्मानित किया गया।
अंतिम पुत्र राकेश, कशिश पुत्र राकेश, खुशी पुत्री नीरज, योगिता पुत्र जसवीर, हिमांशी पुत्र बिजेंद्र सिंह, हर्षिता पुत्र धर्मेंद्र, गुंजन पुत्री देवेंद्र, हर्षित शर्मा पुत्र योगेश शर्मा, अक्षय पुत्र आदित्य, मानसी पुत्र अमरजीत, सचिन पुत्र श्री भगवान, दक्ष दहिया पुत्र मनोज कुमार, नैंसी पुत्री रणबीर, जतिन पुत्र कृष्ण राम, वर्षा पुत्री रामराज, कीर्ति पुत्री दलेल, दीपांशु पुत्री अशोक, साक्षी पुत्री अनिल, खुशी पुत्री रामचंद्र, सौरभ पुत्र नरेश। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– आज के समय में भी ये हाल, ईलाज नहीं मिला, दो की मौत, बीएमओ व ड्राइवर निलंबित