IMD Weather: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एनसीआर के लिए नई अपडेट की जारी

IMD Weather News
IMD Weather: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एनसीआर के लिए नई अपडेट की जारी

IMD Weather Update: नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मानसून सक्रिय बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बढ़ती आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) के साथ बारिश की आवृत्ति भी बढ़ेगी। IMD Weather News

18 अगस्त को आसमान में अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 19 और 20 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना अधिक रहेगी। 19 अगस्त को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दिन आर्द्रता का स्तर 65 से 90 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। 20 अगस्त को मौसम का मिज़ाज लगभग ऐसा ही रहेगा, हल्की से मध्यम बारिश के साथ अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

21 अगस्त को भी बादलों की मौजूदगी के बीच गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दिन तापमान 25 से 34 डिग्री और आर्द्रता 70 से 95 प्रतिशत तक बनी रहने की संभावना है। 22 और 23 अगस्त को भी एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि इन दिनों हल्की बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।

बारिश का यह दौर किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत लेकर आएगा। लगातार हो रही बारिश से वातावरण में नमी बनी रहेगी और तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच स्थिर रहेगा। हालांकि, अधिक ह्यूमिडिटी के कारण उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि सुबह और शाम के समय सड़कों पर फिसलन और पानी भरने की समस्या हो सकती है। ऐसे में लोगों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। IMD Weather News

Bhopal: दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, मेफेड्रोन ड्रग फैक्ट्री पकड़ी