बच्चों के साथ किया लंच, शोसल मिडिया पर लोगों ने सराहा
नेशनल डेस्क, अलाप्पुझा, एजेंसी।
केरल के अलाप्पुझा जिले के कलेक्टर एस सुहास की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। ऐसा कारनामा किया जिसे लोगों ने भी खुब सराहा। दरअसल सुहास पिछले दिनों नीर्कुन्नम के एक सरकारी स्कूल के सरप्राइज विजिट पर पहुंचे थे, स्कूल में मिड डे मिल का खाना जांचने पहुंचे थे कलेक्टर। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील की क्वालिटी चेक करने के लिए बच्चों के साथ लंच भी किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में भी बात की। कलेक्टर के मुताबिक उन्हें लगातार स्कूलों में मिड डे मील को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद क्वालिटी चेक करने के लिए सरप्राइज विजिट का फैसला किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















