आत्महत्या करने से पहले लिखा सुसाइड नोट, तीन जने नामजद
हनुमानगढ़। सम्पत्ति हड़प करने के लिए लगातार तंग-परेशान किए जाने से दुष्प्रेरित होकर प्रौढ़ ने नजर में कूदकर जान दे दी। मामला संगरिया थाना क्षेत्र का है। मृतक टिब्बी थाना क्षेत्र का निवासी था। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में हनुमानगढ़ के तीन व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हंसराज (36) पुत्र कृष्णलाल सुथार निवासी चक नौ एमकेएस रोही मल्लड़खेड़ा तहसील टिब्बी ने रिपोर्ट पेश की कि उसके ताऊ जगदीश प्रसाद पुत्र पतराम सुथार निवासी चक नौ एमकेएस रोही मल्लड़खेड़ा तहसील टिब्बी ने 17 सितम्बर की सुबह करीब 11 बजे संगरिया-नाथवाना रोड पर पुल के पास सादुल ब्रान्च नहर में गिरकर आत्महत्या कर ली।
हंसराज के अनुसार रामस्वरूप सोनी, मनोज सोनी व पंकज सोनी निवासी हनुमानगढ़ ने उसके ताऊ जगदीश को काफी दिनों से लगातार तंग-परेशान कर रहे थे व धमकी दे रहे थे। इन लोगों ने लगातार तंग-परेशान करते हुए उसके ताऊ जगदीश की कृषि भूमि का जबरन एग्रीमेंट लिखवा लिया। रामस्वरूप सोनी, मनोज सोनी व पंकज सोनी उसके ताऊ की सम्पत्ति हड़प करने के लिए कई दिनों से उसके ताऊ जगदीश को तंग-परेशान व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
इससे दुष्प्रेरित होकर उसके ताऊ जगदीश प्रसाद ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके ताऊ ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें अपनी मौत का जिम्मेवार रामस्वरूप सोनी, मनोज सोनी व पंकज सोनी को ठहराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर रामस्वरूप सोनी, मनोज सोनी व पंकज सोनी के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई देवेन्द्र कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News