तोशाम (सच कहूँ न्यूज)। Tosham News: खानक व खरकड़ी सोहान की पहाड़ियों में ग्रैप की पाबंदी हटते ही खनन कार्य दोबारा शुरू हो गया। करीब 21 दिनों से बंद पड़े खनन कार्य के शुरू होते ही एचएसआईआईडीसी द्वारा पत्थरों की लोडिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। इससे पहले 11 नवम्बर से 27 नवंबर तक ग्रैप लगने के कारण पहाड़ बंद था। क्रेशर मालिकों व ट्रक मालिकों ने दो माह की किस्तों में छूट देने की मांग की है। खनन कार्य शुरू होने से भवन निर्माण सामग्री के दामों में तुरंत गिरावट दर्ज की गई है। पहले दिन ही रेट करीब 450 से 500 रुपये प्रति टन कम हो गए हैं।
जहां खनन बंद रहने के दौरान भवन सामग्री के भाव लगभग 1300 रुपये प्रति टन थे, वहीं अब यह घटकर 800 रुपये प्रति टन हो गए हैं। उम्मीद है कि एक-दो दिन में भाव और गिर जाएंगे। खनन दोबारा शुरू होने से आमजन को राहत मिलने के साथ-साथ सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में भी तेजी आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर को ग्रैप लागू होने के बाद क्षेत्र में खनन व क्रेशर संचालन बंद कर दिए गए थे। एनजीटी के आदेशों के बाद शनिवार से खनन कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया। इससे खानक क्षेत्र में रोजगार के अवसर फिर से बढ़ेंगे। खानक पहाड़ में लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। एचएसआईआईडीसी के मैनेजर रविंद्र जाखड़ ने बताया कि ग्रैप हटने के बाद खनन कार्य शुरू कर दिया गया है। Tosham News
यह भी पढ़ें:– ऋषिकेश के मैदानी इलाकों में भालू, हाथी से दहशत















