विधायक ने गांव फरल में लगभग 5 करोड़ 28 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Pundri News
Pundri News: विधायक ने गांव फरल में लगभग 5 करोड़ 28 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

पूंडरी (सच कहूँ न्यूज़)। Pundri News: विधायक सतपाल जांबा ने वीरवार को गांव फरल के सर्वांगीण विकास के लिए 5 करोड़ 28 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने फल्गु तीर्थ के पीछे गांव की फिरनी, सरकारी स्कूल से रेस्ट हाउस फल्गु तीर्थ तक सड़क निर्माण, फल्गु तीर्थ से खेड़ी मटरवा रोड तक नई सड़क, पूंडरी-ढांड रोड महाराणा प्रताप चौक से गर्ल्स स्कूल फरल तक मार्ग, वीआईपी घाट से डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन का पक्के रास्ते का शिलान्यास किया। Pundri News

इन सड़कों पर लगभग 4 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 52 लाख 23 हजार रुपये की धनराशि से बनी फरल-सोलु माजरा सड़क, 40 लाख रुपये की धनराशि से बनी फरल-खनौदा सड़क का उद्घाटन भी किया।विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी हलके को हम हरियाणा में नंबर-1 बनाएंगे। जन सेवा ही हमारा संकल्प है और इस क्षेत्र के विकास के लिए हम चौबीसों घंटे समर्पित है। Pundri News

यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने लगातार दूसरे दिन भी परखी एसआईआर कार्य की प्रगति