
सोनीपत (सच कहूँ/अजीत राम बंसल)। विधायक निखिल मदान (Nikhil Madan) ने सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। विधायक निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत जिले के सामान्य अस्पताल में रोजाना लगभग दो हज़ार लोग अपने इलाज के लिए आते है। लेकिन सोनीपत के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी थी।अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में माँग उठाई थी। Sonipat News
अब सरकार द्वारा उसी माँग को पूरा करते हुए लगभग 1 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है, साथ ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी की गई है। अब रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किए जाएँगे। इस सुविधा के शुरू होने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं और गरीब लोगों को फ़ायदा मिलेगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ ज्योत्सना, सिविल सर्जन डॉ तरुण यादव, रेडियोलॉजिस्ट डॉ धर्मेन्द्र यादव, बीएमआई सोनू तिहाल आदि लोग मौजूद रहे। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– हांसी में डीएपी खाद के लिए हाहाकार














