कैथल जिले में 4 स्थानों पर होगा माॅक ड्रिल का आयोजन: डीसी प्रीति

Kaithal News
Kaithal News: कैथल जिले में 4 स्थानों पर होगा माॅक ड्रिल का आयोजन: डीसी प्रीति

शाम 7.50 से 8 बजे तक ब्लैकआउट में जिलावासी करें उपकरण बंद

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal Mock Drill News: सरकार ने अब पूरे प्रदेश में आज ही मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में कैथल जिले में भी माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। किसी आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों के दृष्टिगत केवल अभ्यास सुनिश्चित करने के लिए यह किया गया है। मॉक ड्रिल को लेकर डीसी प्रीति और एसपी आस्था मोदी ने लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर रहे थे। Kaithal News

इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर जिले में मॉक ड्रिल की जाएगी, जिसके तहत शाम 7.50 से 8 बजे तक ब्लैकआउट किया जाना है। यह ब्लैकआऊट जिला के सभी नागरिकों को स्वयं करना है। उन्होंने सभी जिला वासियों से आह्वान किया कि इस दौरान वे अपने घरों की बिजली व अन्य उपकरणों को बंद करके ब्लैकआउट की कार्रवाही में अपना सहयोग दें। Kaithal News

उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल केवल अभ्यास का हिस्सा है। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी नागरिक इस मॉक ड्रिल के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों से भी इस माॅक ड्रिल में सहयोग करने की अपील की और कहा कि इस संदेश को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का काम करें। प्रशासन द्वारा दी गई वैध जानकारी को ही आगे साझा करें। इस माॅक ड्रिल में किसी भी प्रकार की आपात कालीन स्थिति होने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Mock Drill: जींद में आज सायं 4 बजे होगा राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन