Mock Drill: कल पंजाब के 20 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, डिफैंस व सिविल पुलिस मिलकर करेगी लोगों की सुरक्षा

Chandigarh News
Chandigarh News: कल पंजाब के 20 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, डिफैंस व सिविल पुलिस मिलकर करेगी लोगों की सुरक्षा

पंजाब के सभी जिलों के एसएसपी व डिप्टी कमिशनरों ने संभाली कमान

  • पहलगाम हमले के बाद पंजाब सहित देशभर में की जा रही मॉक ड्रिल | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Mock Drill: श्रीनगर के पहलगाम में हुए हमले के बाद कल बुधवार को देशभर के साथ-साथ पंजाब के 20 जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है कि किस तरीके से युद्ध शुरू होने के बाद पुलिस व सेना के जवान कैसे आमजन को मुश्किल की घड़ी से बचाएंगे। पंजाब पुलिस व सिविल प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है व मंगलवार को सारा ही दिन ही पुलिस व सिविल प्रशासन ने इस मॉक ड्रिल को लेकर मीटिंगों का दौर जारी रखा। बताया जा रहा है कि पंजाब में मौजूद सेना व पुलिस द्वारा मिलकर ही इस मॉक ड्रिल को किया जाएगा, जबकि सिविल प्रशासन इस मॉक ड्रिल की निगरानी करेगा। Chandigarh News

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि इस समय देश एकजुट है व पंजाब के 20 जिलों में मॉक ड्रिल करवाने के लिए ग्रह विभाग ने आदेश जारी किए हैं तो वहीं सरकार भी बहुत नजदीक से इस मॉक ड्रिल पर नजर रख रही है। पंजाब सरकार के अधिकारी बता रहे हैं कि इस मॉक ड्रिल में देखा जाएगा कि वॉर्निंग अलार्म सिस्टम शुरू होने के बाद आम जनता कितनी ज्यादा अलर्ट है व पंजाब में चल रहे कंट्रोल रूम की स्थिति में वर्किंग किस तरह की चल रही है। इसके साथ ही हमले की स्थिति में आमजन को किस तरीके से सुरक्षित जगहों पर लेकर जाना है, इसलिए पुलिस की मॉक ड्रिल होनी जरूरी है। Chandigarh News

इसलिए बकायदा जिला प्रशासन केन्द्र सरकार के आदेशों पर सुरक्षा प्लान तैयार कर रहा है, जिससे इसे लागू किया जाएगा। पाकिसतान का पड़ोसी राज्य होने के चलते पंजाब के सभी जिलों में ही मॉक ड्रिल की जा रही है। पंजाब के 20 जिलों को मोक ड्रिल में शामिल किया गया है व लगभग 500 किलोमीटर के दायरे में यह मॉक ड्रिल होगी।

चंडीगढ़ में कल शाम 7:30 पर बजेगा अलार्म, अंधेरे में डूब जाएगा शहर

  • 10 मिनट के लिए बन्द रहेगी पूरे शहर की लाईट | Chandigarh News

देशभर में हो रही मॉक ड्रिल में ब्यूटीफूल सिटी चंडीगढ़ भी शामिल हो रहा है। चंडीगढ़ शहर में दिन में मॉक ड्रिल चलने के साथ ही देर शाम 7:30 पर अलार्म बजेगा व पूरे शहर में लाईट बन्द होते हुए शहर अंधेरे में डूब जाएगा। हालांकि चंडीगढ़ में लाईट को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बंद नहीं किया जाएगा व इसलिए चंडीगढ़ के आमजन को खुद ही अपने घरों व दुकानों की लाईटों को बन्द करना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ के व्यापार मंडल से अपील की है कि 10 मिनट के लिए सभी दुकानों व मॉल की लाईट को भी बन्द किया जाए। इसमें सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल शामिल नहीं होंगे, क्योंकि मरीजों को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– Mock Drill in Haryana: हरियाणा के सिरसा समेत इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल, ये रही सभी शहरों की लिस्ट