मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

National War Memorial

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया और इंटर सर्विसेज गार्ड ने ‘सलामी शस्त्र’ और उसके बाद ‘श्लोका शस्त्र’ की धुन बजायी। मोदी और सिंह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख – सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी थे। सभी ने दो मिनट का मौन रखा।

प्रधानमंत्री ने स्मारक पर डिजिटल विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा। अपने सामान्य ‘साफा’ और ‘पगड़ी’ से हटकर, प्रधानमंत्री ने नेताजी शैली की भूरी टोपी पहनी थी। यह भारत की पहली सेना आजाद हिंद फौज के प्रति उनकी श्रद्धांजलि है। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भारतीय सेना के उन सैनिकों को सम्मानित करने और याद करने के लिए बनाया गया है जिन्होंने स्वतंत्र भारत के सशस्त्र संघर्षों में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here