Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली है हत्या, ईरानी अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कहां और कैसे होगी मौत

Donald Trump News
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली है हत्या, ईरानी अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कहां और कैसे होगी मौत

नई दिल्ली। Donald Trump News: ईरान के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी मुहम्मद जवाद लारीजानी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या होने वाली है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल पर खुलासा करते हुए कहा कि ईरान ट्रंप को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में ड्रोन से निशाना बना सकता है। लारीजानी ने कहा कि अगर ट्रंप वहां सनबाथ ले रहे होंगे और उनका पेट आकाश की ओर होगा तो एक छोटा ईरानी ड्रोन उनकी नाभि को निशाना बना सकता है।

क्या है मामला | Donald Trump News

गौरतलब हैं कि बीते जून में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में अड्डे का अत्याधुनिक जियोडेसिक डोम (गोलाकार संरचना) पूरी तरह नष्ट हो गया। इस डोम में अमेरिकी सेना के सुरक्षित संवाद उपकरण लगे थे। सेटेलाइट इमेज से भी इसकी पुष्टि हुई है। पिछले साल पेंसिल्वेनिया की एक चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी।

उस वक्त तैनात सीक्रेट सर्विस के छह एजेंटों को 10 से 42 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, इन एजेंटों के नाम और निलंबन की असली वजह सार्वजनिक नहीं की गई है। ट्रंप ने इस खुलासे पर कहा कि यह सिर्फ धमकी नहीं है, हमला भी हो सकता है। Donald Trump News

यह भी पढ़ें:– Monsoon Furniture Care Tips: बारिश में लकड़ी के फर्नीचर को फूलने से बचाना है, 6 टिप्स का रखें ध्यान