साध-संगत सहित सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने देहदानी पर पुष्पवर्षा कर दी अंतिम विदाई
Body Donation: सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के समर्पित सेवादार गुरअमन इन्सां के पिता मोहन लाल अरोड़ा इन्सां (65) ने सोमवार को अपनी जीवन-यात्रा पूर्ण कर सतगुरु के चरणों में स्थान प्राप्त किया। उनके परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के प्रति अटूट श्रद्धा और गुरमुखता का परिचय देते हुए मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा की पवित्र अमर सेवा मुहिम के अंतर्गत उनकी पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए उत्तर प्रदेश के कल्याण सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर में दान कर एक पुण्य कार्य किया। Sirsa News
यह नेक कदम न केवल मानवता की सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। बता दें कि मोहन लाल अरोड़ा इन्सां की पार्थिव देह का दान डेरा सच्चा सौदा की उस अमर सेवा मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत अब तक 2,500 से अधिक अनुयायियों ने अपनी देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान की है। यह मुहिम सतगुरु की प्रेरणा से समाज में अंधविश्वासों को समाप्त करने और मानव कल्याण के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का एक अनुपम उदाहरण है।
अंतिम विदाई में लैंगिक समानता की मिसाल
सचखंडवासी मोहन लाल अरोड़ा इन्सां की अंतिम विदाई के दौरान डेरा सच्चा सौदा की लैंगिक समानता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। उनकी बेटी आशिमा इन्सां, पुत्रवधू प्रिया धवन इन्सां, पुत्र गुरअमन इन्सां सहित अन्य परिजनों ने अर्थी को कंधा देकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया कि सेवा और समर्पण में लिंग भेद नहीं होता। यह दृश्य डेरा सच्चा सौदा की उस शिक्षाओं का जीवंत प्रमाण है, जो समानता और एकता को बढ़ावा देती हैं।
साध-संगत ने दी भावभीनी विदाई | Sirsa News
सचखंडवासी के शाह सतनाम जी मार्ग, परमार्थ कॉलोनी, गली नंबर 2 स्थित आवास पर साध-संगत और परिवारजनों ने अरदास का शब्द बोला। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। शाह मस्ताना जी-शाह सतनाम जी धाम, डेरा सच्चा सौदा, सिरसा तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार भाई-बहनों और परिजनों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीरदानी मोहन लाल अरोड़ा इन्सां तेरा नाम रहेगा और शरीरदानी मोहन लाल अरोड़ा अमर रहें, अमर रहें, जैसे गगनभेदी नारों से आसमान को गुंजायमान किया।
विदाई यात्रा जहां से भी निकली लोगों ने सिर झुकाकर और फूल बरसाकर सचखंडवासी को नमन किया। बाद में नम आंखों से एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्यों, विभिन्न राज्यों के सच्चे नम्र सेवादार भाई-बहनों, सच्ची प्रेमी समितियों के सदस्यों सहित ब्लॉक कल्याण नगर, सिरसा, शाह सतनाम जी नगर, शाह सतनाम जी पुरा, ट्रयू सॉल कॉम्पलेक्स, इनायत ए कॉम्पलेक्स और अन्य ब्लॉकों की साध-संगत ने शामिल होकर सचखंड वासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा, शहर के कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उनकी अंतिम विदाई में शिरकत की। Sirsa News
Punjab: फाजिल्का के बाढ़ पीड़ितों को डेरा सच्चा सौदा ने बांटी राहत सामग्री