मोटरसाइकिल चोर चोरीशुदा वाहन सहित गिरफ्तार
टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। Motorcycle Thief Arrested: फतेहाबाद पुलिस को वाहन चोरी रोकथाम अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन (आईपीएस) के दिशा-निर्देशों में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत सीआईए रतिया व एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की संयुक्त टीम ने एक मोटरसाइकिल चोर को चोरीशुदा वाहन सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जग्गा उर्फ जग्गी पुत्र दर्शन सिंह, निवासी रुपावाली (हाल निवासी बस अड्डा टिब्बी भूना, जिला फतेहाबाद) के रूप में हुई है। Tohana News
सीआईए रतिया के प्रभारी उप निरीक्षक वेदपाल ने बताया कि आरोपी ने 30 मई को टोहाना शहर की नई अनाज मंडी से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इस घटना की शिकायत संदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह, निवासी नई अनाज मंडी, टोहाना द्वारा दी गई थी, जिस पर थाना शहर टोहाना में 31 मई को मामला दर्ज किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोचा और उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। Tohana News
यह भी पढ़ें:– Sangmeshwar Dham: श्री संगमेश्वर धाम में पहुंचेगे मुख्यमंत्री सैनी, करेंगे 11,000 बेलपत्रों से बाबा का अभिषेक:- भूषण गौतम