नगर निगम मोहाली ने एक क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त

Mohali News
मोहाली। चैकिंग दौरान जब्त किए गए प्लास्टिक के लिफाफे।

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। नगर निगम मोहाली (Mohali) ने बुधवार को शहर में विभिन्न जगहों पर सब्जी मंडियों में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक कैरी बैग संबंधी चैकिंग की। इस चैकिंग टीम का नेतृत्व संयुक्त कमिशनर किरन शर्मा ने किया। इस मौके उनके साथ सहायक कमिशनर मनप्रीत सिंह भी मौजूद थे। जानकारी देते संयुक्त कमिशनर किरन शर्मा ने बताया कि चैकिंग टीम द्वारा सैक्टर-68 व सैक्टर-71 में सब्जी मंडी की चैकिंग की गई व विक्रेताओं व लोगों को प्लास्टिक के लिफाफे न बरतने के लिए जागरूक किया गया। Mohali News

चैकिंग दौरान प्लास्टिक कैरी बैग व सिंगल यूज प्लास्टिक के लगभग 100 किलो के करीब जब्त किया गया और इस संबंधी चालान भी किए गए। शर्मा ने सब्जी विक्रेताओं को संबोधित करते बताया कि सभी विक्रेता और लोग मंडी की सफाई रखें। इस दौरान उन्होंने पंजाब मंडी बोर्ड के कर्मचारी, जो मंडी में मौजूद थे, को भी सख्त हिदायतें जारी की। उन्होंने कहा कि अगर मंडी में प्लास्टिक के लिफाफों का इस्तेमाल होता है तो इसके वह खुद जिम्मेवार होंगे क्योंकि साप्ताहिक सब्जी मंडियों में पंजाब मंडी बोर्ड की देख-रेख में ही लगती हैं। उन्होंने कहा कि आज के बाद सब्जी विक्रेता से प्लास्टिक लिफाफे बरामद होने की सूरत में उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। Mohali News

वहीं शर्मा ने शहर वासियों से अपील की गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक कैरी बैग पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक हैं। इसलिए खरीददारी करने के लिए घर से ही कपड़े के बने थैले लेकर जाएं। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्णतया पाबन्दी है। अगर किसी व्यक्ति के पास सिंगल यूज प्लास्टिक का लिफाफा मिलता है तो उसे भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। Mohali News

यह भी पढ़ें:– बरसात में बांध मजबूत करने पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here