मेरठ में बजा राम-नाम का डंका

उड़ीसा में गुरु पूर्णिमा पर डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने जरूरतमंद बच्चों को दी नई उम्मीद

नाम चर्चा का आयोजन कर धूम धाम से मनाया स्थापना महा

मेरठ (रकम सिंह)। ब्लाक फाजलपुर मेरठ कैंट की साध संगत द्वारा आज लखवाया नाम चर्चा घर पर स्पेशल नाम चर्चा का आयोजन कर डेरा सच्चा सौदा आश्रम का स्थापना माह धूम धाम से मनाया। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक सुमित इन्सां द्वारा किया गया।

Meerut

कविराज भाई संदीप इन्सां, राजेंद्र इन्सां, सन्नी इन्सां, राकेश इन्सां, अखिल इन्सां, कृष्ण पाल इन्सां, सोनू इन्सां, मोनू इन्सां द्वारा संगीत की मधुर धुनों पर प्रेम, गुरु महिमा परथाए शब्द उपस्थित साध संगत को भक्ति भाव से सरोवार किया। साध संगत को पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी के लाइव रूहानी वचनों को श्रवण कराया गया। 85 मेंबर बहन बबली इन्सां, इंद्रेश इन्सां, माया इन्सां, बबिता इन्सां आदि द्वारा संगत को बरनावा आश्रम में चल रही गेहूं की कटाई में और 29 तारीख को डेरा सच्चा सौदा आश्रम सिरसा में स्थापना माह के भंडारे में अधिक से अधिक चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here