उठे लाखों हाथ, समाज को बनाएंगे नशा मुक्त

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई DEPTH मुहिम की चहूंओर प्रशंसा

  • 21 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन व 177 जरूरतमंदों को बांटी गर्म जर्सियां और कंबल
  • साध-संगत ने मास्क, आपसी दूरी सहित अन्य कोविड नियमों का किया पालन

कुरुक्षेत्र/बीकानेर। (सच कहूँ/देवी लाल बारना/लखजीत इन्सां) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाज को नशों से मुक्ति दिलाने के लिए शुरू की गई डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) रंग ला रही है। पूज्य गुरु जी के इस प्रयास से प्रेरित होकर जहां लाखों लोग नशा छोड़ रहे हैं। वहीं आमजन से लेकर समाज के गणमान्य लोग भी इस मुहिम के साथ जुड़कर समाज को नशामुक्त करने का संकल्प ले रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को राजस्थान में बीकानेर के डूंगर कॉलेज और हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के ब्रह्मसरोवर के नजदीक पार्किंग ग्राउंड में विशाल नामचर्चाओं में कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने समाज को नशामुक्त करने में डेरा सच्चा सौदा का सहयोग करने का संकल्प लिया।

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के साथ-साथ आमजन ने एक स्वर संकल्प किया कि हम लोग अपने-अपने क्षेत्र में नशों की दलदल में फंसे युवाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान बीकानेर के डूंगर कालेज में मानवता भलाई कार्यों के तहत फूड बैंक के माध्यम से 21 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया और 177 जरूरतमंदों को गर्म जर्सियां व कंबल वितरित किए गए। वहीं कुरुक्षेत्र में 100 बच्चों सहित 300 से ज्यादा जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र व कंबल वितरित किए गए।

कुरुक्षेत्र और बीकानेर में विशाल नामचर्चाओं का आगाज पवित्र नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ और विनती के साथ हुआ। इसके पश्चात कविराजों ने ‘‘मिली जून ओ लाख्यां में थाने मिलयो प्रभू रो नूर ओ प्यारे भाई’’, ‘‘जिस दिल में गुरु की याद नहीं’’, ‘‘जगत के रंग क्या देखू तेरा दीदार काफी है’’, आदि शब्दों का गायन कर समां बाधा। इस दौरान बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से भारी तादाद में उमड़ी साध-संगत, आमजन और गणमान्यों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों को श्रद्धा भाव से श्रवण किया।

बीकानेर में राजस्थान के 45 मैंबर गोकुल इन्सां व दिलराज इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा प्रवास के दौरान देश को नशामुक्त बनाने के लिए ‘डेप्थ मुहिम’ की शुरूआत की थी और ‘जागो दुनिया दे लोको’ सॉन्ग रिलीज किया था। ताकि नशों की दलदल में फंसती युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश में नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कुरुक्षेत्र में हरियाणा के 45 मैंबर सतपाल टोहाना इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई डेप्थ मुहिम के तहत यह नामचर्चा आयोजित की गई। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार लोगों को नशों और बुराईयों से बचने के लिए प्रेरित कर रही है। यह अभियान आगे भी पूरे जोरों पर चलता रहेगा। इस दौरान भारी तादाद में आमजन और गणमान्यों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर डेप्थ मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का संकल्प लिया।

नामचर्चा में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नायब सैनी, भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक डॉ.. पवन सैनी की पत्नी ममता सैनी, जसबीर कलार, जोगिंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, सुभाष चंद, कृपा राम, सतीश जांगड़ा, राजकुमार काकौत, बाबा रामदास, मा. ओमप्रकाश, राकेश अग्रवाल, मोहन लाल, बलजीत सिंह, मा. राकेश कुमार, कृष्ण चंद के अलावा भारी तादाद में आमजन, गणमान्यजन और साध-संगत उपस्थित रही। इस दौरान नशामुक्त जीवन जी रहे लोगों ने अपने अद्भुत अनुभव भी साध-संगत को बताए। नामचर्चा की समाप्ति पर आई हुई साध-संगत को लंगर व प्रसाद कुछ ही मिनटों में बरता दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here