बिहार (सच कहूँ न्यूज)। Bihar: सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के 77वें रूहानी स्थापना माह भंडारे के अवसर पर बिहार राज्य में विभिन्न जगहों पर नामचर्चाएं आयोजित की गई। इन नामचर्चाओं में बड़ी तादाद में डेरा अनुयायियों ने भाग लिया और सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। पावन भंडारे के अवसर पर बिहार के घोड़ासहन, सोनपुर, जहानाबाद, पटना, मधेपुरा, सासाराम, सहरसा, हाटा (कैमूर) और भागलपुर इत्यादि में नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा के दौरान कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में भजन शब्द गाए। ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के 168 कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया। Bihar
यह भी पढ़ें:– Haryana News: जानिये, हरियाणा के इस गांव से रावण का क्या था रिश्ता, क्यों खाली कराया जा रहा है गांव!