नगरपरिषद ने 84 पार्कों के टेंडर किए रद्द

Sirsa News
Sirsa News: नगरपरिषद ने 84 पार्कों के टेंडर किए रद्द

लोगों की शिकायतों को लेकर किया फैसला

  • अब नगरपरिषद खुद करेगी देखभाल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: नप चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने पार्कों संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए शहर के 84 पार्कों के टेंडर को रद्द कर दिया है। चेयरमैन शांति स्वरूप ने बताया कि पार्कों की बदहाली, सफाई व्यवस्था व फव्वारें ने चलने की शिकायतों पर टेंडर रद्द करने का एहतियाती कदम उठाया गया है। उल्लेखनीय है स्थानीय विधायक के अलावा विभिन्न पार्षदों ने पार्कों की बदहाली का मुद्दा नगरपरिषद की बैठक में उठाया था। Sirsa News

शहर में एक नहीं लगभग सभी पार्कों की हालत खराब है। कई पार्कों में फव्वारे नहीं चलते और न ही सफाई होती है और न ही डस्टबिन की सुविधा है। यहां तक कि कई पार्कों में लाइट की सुविधा भी नहीं हैं। पार्क में हरी-भरी घास सूख गई है और बदबू फैल रही है। सुविधाओं के अभाव में पार्कों में गंदगी फैल रही है जिसके कारण घूमने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए घूमने वाले पार्कों में आने से परहेज करने लगे हैं।

चौधरी देवीलाल पार्क का वीडियो हुआ था वायरल | Sirsa News

पिछले दिनों बरनाला रोड़ स्थित देवीलाल पार्क की वीडियो खूब वायरल हुई थी जिसमें दिखाया गया था कि पार्क में काफी गंदगी पसरी है और जिम या प्रैक्टिस करने वाली मशीनें भी सही से चल नहीं रही है। स्थानीय निवासियों ने भी इस पार्क की बदहाली की शिकायत की थी जिसे लेकर चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने इस समस्या को दूर करने की हिदायत भी जारी की थी।

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: चेयरमैन

नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने बताया कि पार्कों के रखरखाव के लिए ठेकेदारों को जारी बजट व उनके द्वारा खर्च किए गए बजट की भी जांच करवाई जाएगी तथा जो इसमें दोषी पाए गए उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Sirsa News

अराजक तत्वों की शरणस्थली बन रहे हैं पार्क शहर में अधिकतर पार्को के हालत खस्ता हैं। रखरखाव पर लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद पार्क अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। कई पार्कों में माली तक नहीं है। पानी की व्यवस्था न होने के चलते हरे-भरे पार्क में घास व पौधे सूख रहे हैं। जो पार्क सैकड़ो लोगों की घूमने के लिये बनाए गए थे अब वो नशेड़ियों व अराजक तत्वों का का अड्डा बनते जा रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि अनेक बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नगरपरिषद ने इन पार्कों की सुध नहीं ली। कई स्थानीय पार्कों की स्थिति इतनी विकट है कि शाम ढलते ही शराबी व नशेड़ी इन पार्कों को अपनी शरणस्थली बना लेते हैं। Sirsa News

यह भी पढ़ें:–  Indian Railways News: इंतजार की घड़ियां खत्म, कल से हिसार से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी पहली सीधी ट्रेन