नारायणा फ़्यूचर एज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व नव-निर्वाचित छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया

Karnal News
Karnal News: नारायणा फ़्यूचर एज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व नव-निर्वाचित छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: नारायणा फ़्यूचर एज स्कूल ने 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता के साथ मनाया, जिसे नव-निर्वाचित छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के साथ संयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसने देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। Karnal News

छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्य जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें स्वतंत्रता और एकता की भावना को उजागर किया गया। वातावरण गर्व से भर गया जब शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ, जिसमें हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन और परिषद के सदस्यों को बैज और सैश पहनाए गए। उन्होंने निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने और विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। Karnal News

कार्यक्रम में सम्मानित मुख्य अतिथि कर्नल के.के. वेंकटरमन, विशेष अतिथि सेवानिवृत वारंट ऑफिसर जगमिंदर सिंह, डी जी एम वरुण गांधी, ए जी एम गौरव शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ तूलिका गुप्ता, शैक्षणिक डीन नीतीश गुप्ता, उप प्रधानाचार्या दीपिका आश्री, उप प्रधानाचार्या पुष्पलता चौधरी और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने युवा नेताओं को प्रोत्साहित और प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों से राष्ट्र की कठिनाई से अर्जित स्वतंत्रता को संजोने और समाज में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. तुलिका गुप्ता द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान और जलपान का वितरण हुआ। यह दिन सभी के मन में देशभक्ति की भावना, प्रेरणा और उज्ज्वल भविष्य की आशा छोड़ गया। Karnal News

यह भी पढ़ें:– Haryana Road News: खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले में दो मुख्य सड़कों का निर्माण हुआ शुरू