NZ vs AUS 2nd T20: कुदरती आपदा की भेंट चढ़ा दूसरा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टी20 मैच

NZ vs AUS T20
NZ vs AUS 2nd T20: कुदरती आपदा की भेंट चढ़ा दूसरा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टी20 मैच

वेलिंगटन। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाने वाला दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला शुक्रवार को वर्षा के कारण अधूरा रह गया। लगातार बारिश के चलते मैच को पहले 11-11 ओवर का किया गया था, लेकिन बाद में परिस्थितियाँ सामान्य न होने के कारण अंततः इसे रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। अब निर्णायक जंग 4 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच में होगी। NZ vs AUS T20

मैच की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कप्तान मिचेल मार्श के साथ ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस और अन्य खिलाड़ी उतरे। वहीं, न्यूज़ीलैंड की टीम का नेतृत्व माइकल ब्रेसवेल ने किया, जिसमें डेवोन कॉन्वे, टिम सेफर्ट और डेरिल मिचेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल रहे।

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने केवल छह रन के स्कोर पर ही ट्रेविस हेड का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और कप्तान मार्श ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन तभी बारिश ने एक बार फिर खेल रोक दिया। उस समय मार्श 9 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और शॉर्ट भी रन बना चुके थे। काफी देर तक इंतज़ार के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का निर्णय सुनाया। अब पूरी नज़र दोनों टीमों के बीच होने वाले अंतिम और निर्णायक मुकाबले पर टिकी है। NZ vs AUS T20