नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों की बना शरणस्थली, दुकानदारों में आक्रोश
हनुमानगढ़। टाउन शहर के वार्ड 42 में स्थित सुभाष चौक के पास बना नायकान पार्क (Nayakan Park) अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पिछले कई सालों से पार्क का सौंदर्यकरण न करवाए जाने से यह जर्जर अवस्था में है। पार्क में लगा ट्यूबवैल देखभाल के अभाव में जाम हो चुका है। पार्क की साफ-सफाई न होने से इसमें जगह-जगह कचरा पड़ा है। यह जगह नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों की शरणस्थली बनी हुई है। इससे दुकानदार परेशान हैं और दुकानों में चोरी आदि का भय रहता है। शुक्रवार को सुभाष चौक के दुकानदारों ने मौके पर एकत्रित होकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की और पार्क की दुर्दशा सुधारने की मांग की। Hanumangarh News
सुभाष चौक के नजदीक के निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि चौक के पास शहर के हृदयस्थल पर बने नायकान पार्क की हालत दयनीय हो चुकी है। कोई अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। कई बार अवगत करवाया गया। न ही कोई सफाई कर्मचारी इस पार्क की सफाई करने आता है। मजबूरन आसपास के दुकानदार अपने जेब खर्च से पार्क की साफ-सफाई करवाते हैं। हालात यह हैं कि बारिश के बाद पार्क में घुटनों तक पानी भर जाता है। लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो जाती है और दुकानों के आगे पानी भरने से सभी दुकानें बंद रखनी पड़ती हैं। पार्क की दीवारें इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि कभी भी हवा के झोंके के साथ गिर सकती हैं।
दिनों पार्क के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं
दिनों पार्क के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य पार्कांे के सौंदर्यकरण के लिए तो नगर परिषद की ओर से पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन इस पार्क की कोई सुध नहीं ले रहा। इस कारण इस पार्क की दुर्गति हो रही है। चुनाव के समय वोट मांगने आने वाले जनप्रतिनिधियों को पार्क की दशा से अवगत करवाया जाता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद किसी वार्ड पार्षद ने इस चौक की दुर्दशा सुधारने की जहमत नहीं उठाई।

उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से मांग की कि बरसाती पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाने को दुकानदार मजबूर होंगे। इस मौके पर अमजद खान, शुभम सोनी, श्यामलाल छाबड़ा, मोहित, राजेश, चिरंजीलाल सोनी, इन्द्राज सोनी, राजू धोबी, लक्की बाघला, सुनील सोनी, नवीन सोनी, सुभाष डोडा, राकेश अग्रवाल, गोविंद राम, रामप्रताप सोनी, धर्मंेद्र जोइया सहित कई अन्य दुकानदार मौजूद रहे। Hanumangarh News















