खरखौदा (सच कहूँ न्यूज़)। Kharkhoda Crime News: एनएच 334बी थाना कला चौक बाईपास के नजदीक बेखौफ बदमाशों ने पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में आए हमलावरों ने पिता पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। दोनों ने बचने की कोशिश की लेकिन हमलावरो ने मौत होने तक दोनों पर गोलियां बरसाई। घटना स्थल से हमलावर भागने लगे तो उनके स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर लगी रेलिंग से टकरा गई इस पर हमलावरों ने अपनी स्कॉर्पियो को वहीं छोड़कर एक युवक की बाइक छीनकर उसे फरार हो गए।
दिनदहाड़े इलाके में हुई वारदात से दहशत फैल गई | Kharkhoda News
घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे। दोनों व्यक्ति को पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान धर्मवीर व उसके पुत्र मोहित के रूप में हुई है। जो गोपालपुर के निवासी थे। दोनों सोनीपत कोर्ट में पेशी पर जा रहे थे। हमलावरो की तलाश करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
रेलिंग से टकराई स्कॉर्पियो युवक की बाइक छीनकर भागे
पिता – पुत्र की हत्या के बाद हमलावर वहां से भागने लगे परंतु जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में भी आए थे वह गाड़ी सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हमलावर स्कॉर्पियो से उतरे और वहां से गुजर रहे गांव तुर्कपुर के सुरेश की बाइक छीनकर फरार हो गए।
एफएसएल और पुलिस टीम मौके पर साक्ष्य जुटाने में जूटी
खरखौदा थाना पुलिस,एसीपी और एफएसएल टीम मोकै पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया जो घटना स्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर खरखौदा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Kharkhoda News
पुलिस टीम जुटी साक्ष्य जुटाने मे
पिता पुत्र की दोहरी हत्या के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में किसी रंजीश या पुरानी दुश्मनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
स्कॉर्पियो किसी साहिल के नाम की निकली
बदमाशों द्वारा प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के कारण मोकै पर छोड़कर भागे । गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो जांच में पाया गया की स्कॉर्पियो गाड़ी साहिल पाराशर निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली गांव खांडा के नाम रजिस्टर्ड पाई गई है। इसका 11 जुलाई 2025 को रजिस्ट्रेशन हुआ था। पुलिस अब साहिल से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
मोहित इकलौता बेटा था एक शादीशुदा बहन है
धर्मवीर के परिवार में पीछे उसकी पत्नी और एक विवाहित बेटी रह गई है। मोहित धर्मवीर का इकलौता बेटा था वह पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहता था। वह खुद कोई काम धंधा नहीं करता था। धर्मवीर खेती-बाड़ी का कार्य करता था।
यह भी पढ़ें:– Punjab: पंजाब सरकार ने रचा इतिहास: बिना सिफारिश दीं 54,422 सरकारी और 4.5 लाख निजी नौकरियाँ















