UP New Highway: वाराणसी, अनु सैनी। पूर्वांचल को जल्द ही एक और आधुनिक सड़क सुविधा मिलने जा रही है। गाजीपुर से जमानिया होते हुए सैयदराजा (चंदौली) तक 42 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस परियोजना के लिए 2900 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर लिया गया है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Dengue Virus: डेंगू से सावधान, बचने के लिए इन बातों पर दें ध्यान, बढ़ाये प्लेटलेट्स
रिंग रोड और बनारस का लोड होगा कम | UP New Highway
इस सड़क के बनने से वाराणसी शहर और रिंग रोड पर वाहनों का दबाव काफी हद तक घटेगा। गोरखपुर की ओर से आने वाले वाहन अब सीधे गाजीपुर से होकर चंदौली पहुंच सकेंगे और लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वर्तमान में गाजीपुर से जमानिया-सैयदराजा मार्ग मात्र सात मीटर चौड़ा है, जिस पर भारी ट्रैफिक के चलते अक्सर जाम की स्थिति बनती है। नई फोरलेन सड़क इस समस्या का समाधान करेगी।
परियोजना की लागत और जमीन अधिग्रहण
कुल लागत – 2900 करोड़ रुपये
सड़क निर्माण पर खर्च – 1684 करोड़ रुपये
भूमि अधिग्रहण पर खर्च – शेष राशि
कुल जमीन – करीब 260 हेक्टेयर
प्रभावित किसान – 30 से अधिक गांव
कहां कितनी जमीन खरीदी जाएगी
चंदौली – 152.22 हेक्टेयर
गाजीपुर – 109.42 हेक्टेयर
चंदौली के चार गांवों को मिलेगा एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ाव
वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पहले चरण से चंदौली के चार गांव – बहेरा, खुरहुजा, चनहाटा और सिकंदरपुर को जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए नई सर्विस रोड बनाई जाएगी और सर्वे का आदेश भी जारी हो चुका है।
ग्रामीण लंबे समय से सर्विस लेन की मांग कर रहे थे, ताकि उनका गांव सीधे एक्सप्रेसवे से जुड़ सके। इन गांवों के लोग बाढ़ की समस्या से भी परेशान रहते हैं, इसलिए सड़क जुड़ाव से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।