Blood Donation Camp: ऑकलैंड/न्यूजीलैंड (रंजीत इन्सां)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से प्रेरित न्यूजीलैंड की साध-संगत ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके महा परोपकार माह, गुरु गद्दीनशीनी माह की खुशियां प्राप्त की। ऑकलैंड के मनुकाउ ब्लड डोनर सेंटर में आयोजित शिविर में साध-संगत ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादारों ने संगठन की वर्दी पहनकर इंसानियत का कार्य करके अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर साध-संगत ने 10 यूनिट रक्तदान और 8 यूनिट प्लाज्मा दान किया। New Zealand News

इस अवसर पर ऑकलैंड के मनुकाऊ ब्लड डोनर सेंटर के डॉक्टरों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर डॉक्टरों ने कहा कि हमें जरूरतमंद मरीजों के लिए नियमित रूप से रक्तदान और प्लाज्मा दान करते रहना चाहिए। New Zealand News


Delhi MCD Election 2024: एमसीडी चुनाव को लेकर एलजी का आदेश ‘अवैध और असंवैधानिक’: दिल्ली की मेयर















