Arunachal Pradesh Dispute: नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को लेकर आपत्तिजनक कदम उठाया है। चीन ने एकतरफा रूप से अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नामों को बदलने की कोशिश की है। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया है कि नाम बदलने से ज़मीनी सच्चाई नहीं बदल सकती। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा। Arunachal Pradesh News
China’s claim on Arunachal Pradesh: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री रणधीर जायसवाल ने बुधवार को इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, “हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने की निरर्थक और अनुचित कोशिशें फिर से की हैं। भारत इन प्रयासों को पूरी तरह खारिज करता है। इस प्रकार के प्रयास न केवल निरर्थक हैं, बल्कि इससे यह वास्तविकता नहीं बदल सकती कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा।” यह ताज़ा विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद युद्धविराम की घोषणा हुई है। इसके बावजूद चीन ने जानबूझकर यह कदम उठाया है, जिसे भारत ने ‘नापाक हरकत’ की संज्ञा दी है।
चीन अरुणाचल प्रदेश को ‘दक्षिण तिब्बत’ कहकर अपना दावा करता रहा है
China changed the name of Arunachal: गौरतलब है कि चीन लंबे समय से अरुणाचल प्रदेश को ‘दक्षिण तिब्बत’ कहकर अपना दावा करता रहा है। उसने पहले भी कई बार इस क्षेत्र के स्थानों के नाम बदलने की कोशिश की है, जिस पर भारत ने हर बार विरोध जताया है। बीते वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित ‘सेला सुरंग’ का उद्घाटन किया गया था। उस समय भी चीन ने इस पर आपत्ति जताई थी और इसे सीमा विवाद को और उलझाने वाला कदम बताया था।
भारत ने उस समय भी चीन की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा था कि भारतीय नेता अरुणाचल प्रदेश समेत देश के किसी भी हिस्से की यात्रा स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं, क्योंकि वह भारत का अविभाज्य भाग है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री जायसवाल ने तब भी दोहराया था, “हम चीन की आपत्तियों को स्वीकार नहीं करते। प्रधानमंत्री की अरुणाचल यात्रा भारत के आंतरिक मामलों का विषय है। यह तथ्य अपरिवर्तनीय है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा।” Arunachal Pradesh News