Indian Railways News: अब रेलवे भी करेगा एआई का इस्तेमाल, डीएफसीसीआईएल के साथ किया समझौता

Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways AI technology: नई दिल्ली। भारतीय रेल अपनी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और रोलिंग स्टॉक (यात्रा में उपयोग होने वाले डिब्बे और इंजन) के रखरखाव की प्रक्रिया को स्वचालित बनाने के लिए एक नई पहल कर रही है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। Indian Railways News

इस समझौते के अंतर्गत मशीन विज़न आधारित निरीक्षण प्रणाली (एमवीआईएस) की स्थापना की जाएगी, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) तकनीकों पर आधारित है। यह प्रणाली चलती ट्रेनों के नीचे लगे हिस्सों की उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेकर स्वचालित रूप से किसी भी प्रकार की ढीली, लटकी या अनुपस्थित पुर्जों की पहचान करती है। जैसे ही कोई दोष सामने आता है, यह सिस्टम तुरंत अलर्ट भेजता है ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

इस समझौते पर रेल भवन, नई दिल्ली में भारतीय रेलवे बोर्ड के निदेशक (परियोजना एवं विकास) श्री सुमित कुमार और डीएफसीसीआईएल के महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री जवाहर लाल ने हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत डीएफसीसीआईएल कुल चार एमवीआई इकाइयों की खरीद, स्थापना, परीक्षण और संचालन की जिम्मेदारी निभाएगा। यह प्रणाली भारतीय रेलवे के लिए पहली बार लागू की जा रही है। इसके माध्यम से ट्रेन संचालन की सुरक्षा बढ़ेगी, मैनुअल जांच की आवश्यकता घटेगी और संभावित दुर्घटनाओं व सेवा बाधाओं से बचाव संभव हो सकेगा। Indian Railways News

रेलवे प्रणाली के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

रेल मंत्रालय ने इस पहल को रेलवे प्रणाली के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता भविष्य में आधुनिक और सुरक्षित रेलवे अवसंरचना की नींव रखेगा। साथ ही, रेलवे इस वित्त वर्ष के अंत तक 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए भी गंभीरता से प्रयासरत है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 9,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) देशभर में विभिन्न पदों के लिए एक बड़े स्तर पर भर्ती अभियान चला रहा है। नवंबर 2024 से अब तक आरआरबी द्वारा सात अलग-अलग अधिसूचनाओं के अंतर्गत 1.86 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। Indian Railways News

Bihar Pension Scheme 2025: पेंशनधारियों को मिली सौगात! सीएम आज करेंगे 1227 करोड़ रुपये ट्रांसफर