सुपौल। भारत और पाकिस्तान के बीच बनते युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए बिहार से सटी भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सुपौल जिले में प्रशासन और सुरक्षा बलों ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित चेकपोस्टों पर व्यापक निगरानी रखी जा रही है और हर गतिविधि पर पैनी नजर डाली जा रही है। India-Nepal Border News
एसएसबी और पुलिस बल द्वारा संयुक्त अभियान के अंतर्गत सीमा क्षेत्र में डॉग स्क्वॉड की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। सीमा चौकियों पर राहगीरों और वाहनों की डिक्की, केबिन, दस्तावेजों और स्वामित्व प्रमाणपत्रों की सघन जांच की जा रही है। संदेहास्पद व्यक्तियों की पहचान के लिए तलाशी अभियान को लगातार तीव्र किया जा रहा है।
लोगों को किया जा रहा है सतर्क और जागरूक
पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे। आमजन से अपील की जा रही है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सहयोग करें। पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे जांच में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। भीमनगर बॉर्डर के समीप डॉग स्क्वॉड की टीम विशेष सतर्कता के साथ तलाशी अभियान में जुटी है। प्रशासन ने सीमा के अतिरिक्त भी कई अन्य स्थानों पर अस्थायी जांच चौकियाँ (चेक पोस्ट) स्थापित की हैं, जहां प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है।
फर्जी सूचनाओं से सतर्क रहने की अपील
कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार ने जनता से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही असत्य या भ्रामक खबरों (फेक न्यूज़) से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कई बार लोग बिना पुष्टि के समाचारों को आगे भेज देते हैं, जिससे अफरा-तफरी मचती है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें और किसी भी परिस्थिति में भयभीत न हों। India-Nepal Border News
BSF: सियालकोट आतंकी ठिकाने को लेकर बीएसएफ ने की ये बड़ी घोषणा!