जमीन का फर्जी मालिक बनकर 1.83 करोड़ में जमीन बेचने का एक आरोपी काबू

Gurugram News
Gurugram News: फजीवार्ड़े से जमीन का मालिक बनकर जमीन बेचने के मामले में काबू एक आरोपी।

जमीन के बदले करीब 84 लाख आरोपी ओमवीर के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: जमीन का फर्जी मालिक बनकर फर्जी तरीके से जमीन को बेचने के मामले में शामिल एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जमीन फर्जी तरीके से प्लॉट का मालिक बनकर उसने एक करोड़ 83 लाख 22 हजार रुपए में बेची थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि अपराध शाखा-1 ने इस मामले की जांच करके फजीवार्ड़े का खुलासा किया। Gurugram News

जानकारी के अनुसार पीड़ित विनीत कश्यप व विनोद कश्यप ने शिकायत में बताया कि वर्ष-1989 में गांव खत्रिका सोहना में लगभग 46 कनाल जमीन उन्होंने खरीदी थी। 12 अगस्त 2024 को उन्हें पता चला कि उनकी इस जमीन को उनके नाम से विनीत उर्फ विपिन कश्यप (फर्जी व्यक्ति) व विनोद कश्यप (फर्जी व्यक्ति) द्वारा मालिक बनकर व उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड व उनकी जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। इस शिकायत पर पुलिस थाना शहर सोहना में केस दर्ज किया गया। इस मामले आर्थिक अपराध शाखा-1 को जांच के लिए सौंपा गया। 30 जनवरी 2025 को आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम की ओर से फजीवार्ड़े से जमीन बेचने की जांच के बाद मामला थाना को सौंपा दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा इस मामले में 12 नवंबर 2025 को अलीगढ़ उत्तर-प्रदेश से एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान ओमवीर उर्फ फर्जी विनीत कश्यप (उम्र-44 वर्ष, शिक्षा-8वीं) निवासी गांव चांदौस, जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पताच ला कि वह अलीगढ़ एक स्कूल की वैन पर ड्राइवर है। उसने ने जुलाई-2024 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर फर्जी विनीत कश्यप (शिकायतकर्ता) बनकर व फर्जी आधार कार्ड व फर्जी जमीन कागजात बनाकर उपरोक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्तियों को 01 करोड़ 83 लाख 22 हजार 500 रुपए में बेच दिया था। इस रकम में से करीब 84 लाख उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश करके चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Kairana News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को बीस-बीस वर्ष की कैद