Raebareli: रायबरेली में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में एक गो तस्कर बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

Raebareli News
Raebareli: रायबरेली में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में एक गो तस्कर बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

UP Police Encounter: रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार रात पुलिस की सक्रियता के चलते गो तस्करी से जुड़े बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह कार्रवाई सलोन कोतवाली क्षेत्र में चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत की गई। मुठभेड़ के दौरान एक वांछित अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। Raebareli News

पुलिस के अनुसार, छोटा घोसियाना नहर पुलिया के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक से आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर हड़कंप मच गया।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके से ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नफीस के रूप में हुई है, जो पहले से ही गो तस्करी के मामलों में वांछित था। वहीं दूसरा आरोपी अबरार मौके से फरार हो गया। Raebareli News

तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जिले में अपराधियों के विरुद्ध कठोर अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, जिससे गो तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे। Raebareli News