अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रथम दिन पीजीटी लेवल-3 परीक्षा में 83 प्रतिशत रही उपस्थिति, एक लाख 559 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
- टीजीटी लेवल-2 परीक्षा में भी 83 प्रतिशत रही हाजिरी, एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
भिवानी (सच कहूँ न्यूज़)। Bhiwani News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा भले ही अक्तूबर-नवंबर की बजाए जुलाई-2025 में ली गई हो, परन्तु इसकी आंस्वर की परीक्षा के तीसरे व अंतिम चरण के समाप्ति के पांच मिनट भीतर ही बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध करवा दी। इन परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर बोर्ड अपनी पीठ भी थपथपाई। परीक्षाओं के तीनों चरण में कोई भी अनियमित्ता नही मिलने के बाद बोर्ड अधिकारियों ने मिठाईयां बांटकर एचटेट-2024 की इस परीक्षा की खुशी मनाई। Bhiwani News
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार व सैकेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में अबकी बार भावी अध्यापकों ने काफी रूचि दिखाई। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा पीजीटी लेवल-3 में एक लाख 20 हजार 934 परीक्षार्थियों में से एक लाख 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनकी उपस्थिति 83 प्रतिशत रही। इसी प्रकार 31 जुलाई को आयोजित हुई टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा में भी 83 प्रतिशत हाजिरी रही। जिसमे दो लाख 1518 परीक्षार्थियों में से एक लाख 67 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वही अंतिम चरण की पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा में 82 हजार 917 परीक्षार्थियों में से 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनकी हाजिरी 80 प्रतिशत के लगभग रही। Bhiwani News
इस बारे में बोर्ड चेयरमैन व सचिव ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इन परीक्षाओं का परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से तीन अगस्त तक एचटेट के परीक्षार्थी अपने अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते है। प्रति प्रश्र एक हजार रूपये बोर्ड ने इसके लिए फीस रखी है। यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो ना केवल परीक्षार्थियों का उस प्रश्र का एक अंक मिलेगा, बल्कि एक हजार रूपये की फीस भी वापिस की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के दौरान कुछ स्थानों पर बायोमैट्रिक को लेकर जो परेशानी आई थी, उसको परीक्षा संचालक एजेंसी की मदद से तुरंत निपटान किया गया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय में 48 स्क्रीन के माध्यम से पूरे प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों की नजर से परीक्षाओं पर नजर रखी जा रही थी। ऑनलाईन तरीके से मॉनिटरिंग में भी किसी प्रकार की कोई अनियमित्ता दर्ज नहीं की गई। उन्होंने बताया कि अबकी बार परीक्षाएं परीक्षार्थियों के गृह जिलों में आयोजित करवाई गई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जिले से बाहर के परीक्षार्थियों से पूछ लिया था कि वे अन्य जिलों में परीक्षाएं देना चाहेंंगे तो उसका विकल्प भी भावी अध्यापकों को दिया गया था। Bhiwani News
गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा के तीनों लेवल सफलतापूर्वक संचालित करवा लिए गए। यह माना जा रहा है कि सीईटी परीक्षा से भी पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षाओं का परिणाम निकाल देगा, बल्कि सीईटी परीक्षाएं अध्यापक पात्रता से पहले आयोजित हुई हो।
यह भी पढ़ें:– Rain News: तारानगर में मूसलाधार बारिश सड़कें बनी नहर