नूंह में खेत में पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

Faridabad News
Faridabad News: हरकेश नगर में पांच साल की मासूम की हत्या, पड़ोसी किरायेदार गिरफ्तार

झगड़े के 3 दिन बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

नूंह (सच कहूँ न्यूज़)। Nuh Crime News: पानी की पाइप लाइन तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में जाहुल पुत्र लियाकत निवासी लुहिंगा कलां की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जाहुल के चचेरे भाई साबिर की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। Nuh Crime News

गांव लुहिंगा कलां निवासी साबिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 अक्टूबर को अपने भाई सिराज और पिता सबराती के साथ खेल में पाइप लाइन से पानी चला रहे थे। इसी दौरान आरोपी अरबाज पुत्र असरफ ट्रैक्टर लेकर आया और पाइपलाइन को तोड़ दिया। विरोध करने पर अरबाज ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। साबिर ने बताया कि अरबाज के बुलाने पर लाठी, डंडों, लोहे की रॉड और हथोड़े लेकर असरफ, आफताब, आजाद, जन्ना, पप्पू, मुश्ताक, मजीद, परवेज, आईसा, नासरा, खतीजा, मुनफीदा और अलसीना मौके पर पहुंच गए और उन पर हमला कर दिया।

इस झगड़े में साबिर, सिराज, सुबराती और जाहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि जाहुल को जमीन पर पटककर सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड व हथौड़े से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को माड़ीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से जाहुल को गुरुग्राम और फिर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान जाहुल ने दम तोड़ दिया। झगड़े में मृतक जाहुल के पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Nuh Crime News

यह भी पढ़ें:– हाई कोर्ट में धमकी भरे मेल से हड़कंप, बीच अधर में रुकी कोर्ट की सुनवाई