आपरेशन सिंदूर: सरकार ने बुलाई सर्वदीय बैठक

New Delhi
New Delhi: आपरेशन सिंदूर: सरकार ने बुलाई सर्वदीय बैठक

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Delhi: सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिए जाने के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को ‘एक्स’ पर बताया कि बैठक आठ मई को यहां संसद भवन परिसर में होगी। रिजिजू ने कहा ‘सरकार ने आठ मई को सुबह 11 बजे यहां संसद परिसर के पुस्तकालय भवन के समिति कक्ष में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।

देश के 18 हवाई अड्डों पर सिविल उड़ानों पर 10 मई तक रोक | New Delhi

देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में 18 हवाई अड्डों पर सिविल उड़ानों को 10 मई तक रोक दिया गया है। भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के कुछ घंटों बाद बुधवार तड़के अचानक सिविल उड़ानों को बंद करने के निर्देश दिए गए। सूत्रों के अनुसार, जिन हवाई अड्डों पर सिविल उड़ानों को बंद किया गया है उन हवाई अड्डों की सूची में लेह, थोइस,

श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, ग्वालियर, जैसलमेर, बीकानेर, जामनगर, भटिंडा, भुज, धर्मशाला, शिमला, राजकोट और पोरबंदर शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार उड़ानें रोकने के लिए नोटिस टू एयरमैन (एनओटीएएम) भी जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हवाई अड्डे 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद रहेंगे। इनमें नियमित उड़ानें और चार्टर्ड उड़ानें दोनों शामिल हैं। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Mock Drill: जींद में आज सायं 4 बजे होगा राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन